जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पिछले आठ महीनों की बात की जाये तो कांग्रेस के आठ बड़े चेहरों ने पंजे से अपना हाथ खींच लिया है। ऐसे में कांग्रेस फिर खड़े होने के लिए संघर्ष कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर इस वक्त बहस देखने को मिल रही है।
कांग्रेस 2024 से पहले नये पार्टी अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है। कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसका जवाब अभी भले ही किसी के पास न हो लेकिन आने वाले वक्त में ये तस्वीर साफ हो सकती है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल माने जा रहे हैं। अगर अशोक गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो राजस्थान को नया सीएम मिल सकता है। ऐसे में सचिन पायलट को राजस्थान का नया सीएम बनाया जा सकता है लेकिन लेकिन वह सचिन पायलट को सीएम बनने से रोकने के लिए पूरी फील्डिंग सजा रहे हैं। चर्चाएं हैं कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी का नाम अपनी जगह सीएम के तौर पर सोनिया गांधी को सुझाया है।
कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत नहीं चाहते हैं कि राजस्थान के नये सीएम के तौर पर सचिन पायलट की ताजपोशी हो। जब से कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर अशोक गहलोत का नाम आया तब से वो लगातार सचिन पायलट को रोकने के लिए नई रणनीति में जुट गए है।
इतना ही नहीं उन्होंने एक नहीं कई नाम राजस्थान के सीएम के तौर पर आलाकमान को सुझाया है। उनमें रघु शर्मा और बीडी कल्ला का नाम शामिल है। सीपी जोश की तरह ये नेता भी ब्राह्मण समुदाय से आते हैं। गहलोत चाहते हैं कि राजस्थान भी उनके कंट्रोल रहे हैं। इस वजह से पायलट को रोकने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में इस वक्त काफी उठापटक देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों से कांग्रेस के लिए कोई भी अच्छी खबर नहीं आई है।
केंद्र में उसकी सत्ता जब से गई है तब से राज्यों के चुनावों में कांग्रेस का है बुरा हाल है। लगातार चुनाव में मिलती हार ने कांग्रेस को तोडकर रख दिया है। हाल के दिनों में कई नेताओं ने कांग्रेस से किनारा करके बीजेपी का दामन थामा है।