Saturday - 26 October 2024 - 10:31 AM

राजस्थान के बाद पायलट को दिल्ली से भी दूर करना चाहते हैं गहलोत

जुबिली न्यूज़ डेस्क 

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर जिस तरह बयानों की झड़ी लगी हुई है,उससे अब साफ हो गया है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की खाई अब आने वाली दिनों में और गहरी होने वाली है। साथ ही प्रदेश की सियासत में अभी बहुत कुछ देखना बाकी है।

सीएम गहलोत की ओर से पायलट पर तल्ख टिप्पणी करने के बाद अब पायलट खेमा भी उन पर खुलकर हमला बोलने लगा है। पायलट खेमे की ओर से गहलोत पर वीडियो जारी कर हमला बोला जा रहा है।

वहीं इसी बीाच प्रदेश सरकार भी इस सियासी रंग में पूरी तरह सक्रिय नजर आने लगी है। एसओजी के बाद अब एसीबी भी सक्रियता के साथ विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले की जांच में जुट गई है।

दूसरी ओर राजस्थान की सियासत की पिच पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को लगभग आउट करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली के दरवाजे भी बंद करना चाहते हैं।

यही वजह है कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर मुबंई के कॉरपोरेट हाउस की मदद से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सपने देखने का आरोप लगाया है। पर पार्टी के कई नेता गहलोत की झटपटाहट देखकर हैरान है।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का निधन, मेदांता में ली अंतिम सांस

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत के बावजूद कांग्रेस ने सचिन पायलट के लिए वापसी के दरवाजे खुले रखे हैं। सचिन पायलट ने भी अभी तक पार्टी नेतृत्व और कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला है। वह लगातार यह संकेत दे रहे हैं कि उनकी लड़ाई पार्टी नहीं बल्कि मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ है। यही वजह है कि गहलोत ने सिर्फ साढ़े तीन मिनट में कई गंभीर आरोप लगा दिए।

ये भी पढ़े : सचिन पायलट को लेकर उमर और भूपेश बघेल क्यों भिड़े?

अशोक गहलोत की छवि एक गंभीर नेता की है। वह कभी इस तरह की बयानबाजी नहीं करते है। पर पायलट के खिलाफ उन्होंने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे साफ है कि गहलोत अब पायलट को पार्टी में रखने के पक्ष में नहीं है। तमाम कोशिशों के बावजूद पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई में देरी से गहलोत बेचैन है।

ये भी पढ़े : लालजी टंडन : सभासद से लेकर राज्यपाल तक का सफ़र

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ कई सबूत पार्टी नेतृत्व को सौंपे हैं। यह सभी प्रदेश सरकार से संबधित है। इन सब आरोपों के बावजूद पार्टी पायलट को लेकर नरम रुख अपनाए हुए है। इसलिए, मुख्यमंत्री ने पार्टी नेतृत्व को यह याद दिलाने की कोशिश की है, पायलट अपने फायदे के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ भी जा सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com