Monday - 28 October 2024 - 8:00 PM

PM मोदी के खिलाफ लेख लिखने वाले आतिश तासीर पाकिस्तानी राजनेता के बेटे हैं

पॉलिटिकल डेस्क।

इंटरनेशनल मैगजीन टाइम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखे गए आर्टिकल को लेकर भारत की सियासत गरमा गई है। अमेरिकन न्यूज मैगजीन ‘टाइम’ ने अपने कवर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो को ‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’ (भारत को तोड़ने वाला प्रमुख) हेडिंग के साथ लिखा है। यह हेडलाइन विवादों में हैं।

इसके अलावा ‘टाइम’ ने अपनी वेबसाइट पर इस आर्टिकल को पब्लिश किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का आरोप लगाया है। इस आर्टिकल को आतिश तसीर ने लिखा है। आर्टिकल को लिखने वाले आतिश तासीर के विषय में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

बता दें कि लेख लिखने वाले हैं आतिश तासीर ब्रिटिश पत्रकार हैं। वह भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और पाकिस्तानी राजनेता और बिजनेसमैन सलमान तासीर के बेटे हैं।

तवलीन सिंह

सलमान तासीर पाक-पंजाब के गवर्नर भी रह चुके हैं। 2007 में सलमान तासीर को पाक में केन्द्रीय मंत्री बनाया गया और उसके अगले ही साल उन्हें पंजाब प्रांत का गवर्नर बना दिया गया। पाकिस्तान पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर को उनके सुरक्षा गार्ड मुमताज़ क़ादरी ने 2011 में गोली मार दी थी।

सलमान तासीर

 

वहीं आतिश की मां तवलीन सिंह बीजेपी की समर्थक हैं। वह भारत की प्रसिद्ध स्तम्भकार, राजनैतिक लेखिका एवं साहित्यकार हैं। तवलीन सिंह मोदी की नीतियों का खुलकर समर्थन करती हैं। साथ ही, नेहरूवादी नीतियों और वामपंथी या समाजवादी स्वप्न को देश के लिए घातक बताने का अभियान चलाती हैं।

हालांकि आतिश अपने माता पिता की पहचान से इतर एक अलग पहचान बना चुके हैं। साल 1980 में ब्रिटेन में पैदा हुए आतिश तासीर, बचपन में दिल्ली में पले बढ़े। 2011 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखे अपने एक लेख में आतिश तासीर ने तफ़सील से बताया है कि उन्हें पिता क्यों भारत से नफरत करते थे। ये लेख उन्होंने Why My Father Hated India के नाम से लिखा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com