जुबिली न्यूज डेस्क
लखीमपुर खीरी कांड मामले पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अदालत ने गुरुवार की सुनवाई में यूपी सरकार से अब तक हुई चीजों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। वहीं दूसरी ओर आज पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को पूछताछ के बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए।
लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा अब तक क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है। गुरुवार को पुलिस ने आशीर्ष के घर पर नोटिस चप्सा करके उसे 10 बजे बुलाया गया था।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर में 24 घंटे में ऐसे बदला तेजी से घटनाक्रम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
फिलहाल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष का इंतजार हो रहा है। दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के घर के बाहर भी सन्नाटा है. वह घर पर मौजूद नहीं है। पुलिस ने कल मंत्री के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया था।
मालूम हो रविवार को लखीमपुर खीरी में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसान शांति से अपना विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे, उसी बीच पीछे से किसानों को कुचलती हुई तीन गाडिय़ा निकल गईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जिस गाड़ी से किसानों को कुचला गया उस गाड़ी के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीर्ष मिश्रा बैठा था। उसी के इशारे पर यह काम हुआ।
यह भी पढ़ें : चीन ने अब अरुणाचल में की हिमाकत
यह भी पढ़ें : BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका व वरुण गांधी का गिरा विकेट