जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी के इन्दिरानगर इलाके के तकरोही स्थित निर्वाण रिहैबिलिटेशन सेंटर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़कियों को आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर लड़कियों को सैनेटरी पैड्स, अंडरगारमेंट्स और रोजाना इस्तेमाल होने वाली सामग्री का वितरण किया गया.
सेंटर में रहकर अपना इलाज करा रही यह लड़कियां अपने लिए आयोजित कार्यक्रम देखकर खुश हो गईं. लड़कियों ने इस मौके पर गायन और नृत्य के ज़रिये मेहमानों का दिल जीत लिया. इन लड़कियों को हल्के-फुल्के माहौल में माहवारी के दौरान होने वाली दिक्कतों के बारे में बताया गया.
यह भी पढ़ें : मामूली किसान की बेटियों ने रचा इतिहास, पाँचों बहनें बनीं प्रशासनिक अधिकारी
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक
यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना ने कहा अगर योगी फिर सीएम बने तो यूपी छोड़कर चला जाऊंगा
यह भी पढ़ें : झाडू लगाते-लगाते प्रशासनिक अधिकारी बन गई आशा कंडारा
आशा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष सोनी वर्मा, उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य, सचिव ज्योति मेहरोत्रा, उप सचिव अर्चना, अनीता के अलावा संस्था से जुड़े अभिषेक सिंह, मीनाक्षी, हेमा और श्रुति भी मौजूद रहे.