Friday - 28 March 2025 - 9:53 PM

दिल्ली मेट्रो के कोच में लगी आसाराम की पोस्टर, मचा बवाल, जानें DMRC ने क्या कहा

जुबिली न्यूज डेस्क 

दिल्ली मेट्रो के कोच में रेप के आरोप में सजा काट रहे आसाराम बापू की फोटा वाला विज्ञापन लगा हुआ था. जिसे देखकर मेंट्रो में सफर कर रहे  यात्री भड़क गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. लोगों ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और डीएमआरसी से इस पर जवाब मांगा.  जिसके बाद अब डीएमआरसी ने इस मामले पर अपना जवाब दिया है.

बता दे कि डीएमआरसी ने एक ‘एक्स’ यूजर को जवाब देते हुए कहा, ”डीएमआरसी ने लाइसेंसधारक को तत्काल निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे मेट्रो परिसर से इन विज्ञापनों को जल्द से जल्द हटवाएंय इन विज्ञापनों को हटाने की प्रक्रिया आज रात से शुरू कर दी जाएगी. हालांकि, सिस्टम से इन्हें हटाने में कुछ समय लग सकता है.”

https://twitter.com/Gobhiji3/status/1887721390515888457

एक सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल किया कि दिल्ली मेट्रो में लगे हैं रेपिस्ट आसाराम की फोटो. एक रेपिस्ट का फोटो दिल्ली मेट्रो में लगाकर क्या साबित कर रही है सरकार? जिस रेल  से रोज लाखों लड़कियां सफर करती हैं उसमें एक रेपिस्ट की फोटो क्यों?

आसाराम के पोस्टर में जानें क्या लिखा है….

यह फोटो 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस को लेकर लगाई गई है. जिसमें सबसे ऊपर आसाराम की फोटो है और उसमें लिखा हुआ है कि ”पूज्य संत आसाराम बापू से प्रेरित”. लोगों में इसी विज्ञापन को लेकर नाराजगी है. आसाराम को रेप के 2 मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, एक मामला सूरत और दूसरा जोधपुर का है. हालांकि स्वास्थ्य कारणों से हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को अंतरिम जमानत दी है. आसाराम को 31 मार्च तक के लिए जमानत दी गई है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com