जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चक्रवाती तूफ़ान असानी अब आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ चला है. भारी तबाही की आशंकाओं के साथ आंध्र की ओर बढ़ रहे असानी को लेकर मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तीन जिलों में रेड एलर्ट कर दिया है.
बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवाती तूफ़ान रास्ता बदलकर आंध्र की ओर जा रहा है. मौसम विभाग ने तूफ़ान की दिशा और रफ़्तार के आधार पर अंदाजा लगाया है कि यह तूफ़ान बुधवार की सुबह काकीनाडा और विशाखापत्तनम के बीच समुद्री तट से टकराएगा. इस दौरान 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, भारी बारिश होगी, समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी. इस तूफ़ान के मद्देनज़र ईस्ट गोदावरी, वेस्ट गोदावरी और यनम में रेड एलर्ट है. श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम में ओरेंज एलर्ट है. मौसम विभाग ने इन छह जिलों के लोगों को बृहस्पतिवार तक बहुत सावधान रहने को कहा है.
आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ते चक्रवाती तूफ़ान के मद्देनज़र एहतियातन विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर मंगलवार की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इंडिगो की 23 और एयर एशिया की चार उड़ानें रद्द की गई हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली 10 उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : भीषण चक्रवाती तूफ़ान “असानी” की मुश्किलों से निबटने की ये है तैयारी
यह भी पढ़ें : इन राज्यों में चक्रवाती तूफ़ान का एलर्ट जारी
यह भी पढ़ें : भयानक तबाही भी ला सकता है यह चक्रवाती तूफ़ान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया