Tuesday - 29 October 2024 - 3:05 PM

तो ओवैसी ने मजबूरी में लिया है वारिस पठान पर एक्शन

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। वारिस पठान इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल वारिस पठान अपनी जुब़ान की वजह से मीडिया में चर्चा का केंद्र बने हुए है। आलम तो यह है कि वारिस पठान की आदत में भड़काऊ भाषण शुमार हो चुका है। उनका एक बयान उनकी खुद की पार्टी के लिए गले ही हड्डी बन गया है। दरअसल वारिस पठान ने कहा था कि ‘हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं। यह बात याद रख लेना।
उनके इस बयान को लेकर राजनीति भी तेज हो गई थी।

यह भी पढ़ें : अमूल्या लियोन के पाकिस्तान समर्थन नारे पर क्या बोले ओवैसी

इतना ही नहीं बीजेपी ने पाठन पर जोरदार हमला बोला था। ऐसे में उनकी पार्टी ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उनके बयान पर विरोध किया और असदुद्दीन ओवैसी ने भी उनके इस बयान पर ऐतराज जताते हुए निंदा की थी।

अब पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्शन लेते हुए वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। अब जब तक पार्टी इजाजत नहीं देगी तब तक वारिस पठान सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे पाएंगे। वारिस पठान ने यह बयान कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा के दौरान कही थी।

यह भी पढ़ें : ‘दिल्ली डायवर्जेंट मेंजेट’ के बाद मोदी-शाह पर उठने लगे सवाल 

वारिस पठान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का जाना-माना चेहरा है और मीडिया में अक्सर उनका बयान चर्चा में रहता है। उन्होंने एक रैली में कहा था कि हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। मगर हमको इक_ा होकर चलना पड़ेगा। आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है।

यह भी पढ़ें : वारिस पठान का क्‍या है भाजपाई कनेक्‍शन ?

हालांकि अपने बयान पर उन्होंने सफाई देने की कोशिश करते हुए कहा था कि मैंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया और ना ही किसी के खिलाफ कुछ कहा। हालांकि, उन्होंने इस बयान पर माफी नहीं मांगी थी। कुल मिलाकर देश की राजनीति में भड़काऊ भाषण देना अब आम बात हो गई है। सत्ता हासिल करने के लिए नेताओं की जुब़ान फिसलती रहती है।

यह भी पढ़ें : ‘नसबंदी’ पर कमलनाथ के इस फरमान ने दिलाई आपातकाल की याद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com