जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. एक महिला की डिलीवरी कराने के लिए एक युवक गढ़मुक्तेश्वर के प्राइवेट नर्सिंग होम में गया था. महिला को भर्ती कराने के बाद उसने अस्पताल में अपने एलर्जी का इंजेक्शन लगवाया. इंजेक्शन लगवाते ही वो कुर्सी से ज़मीन पर गिर पड़ा. जब तक कोई कुछ समझ पाता उसकी मौत हो गई. उसकी मौत होते ही अस्पताल के कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज से निकाला गया वीडियो वायरल हो गया है.
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली के ठीक सामने के नर्सिंग होम में यह वारदात हुई है. इंजेक्शन लगवाने के फ़ौरन बाद मरने वाले युवक का नाम जीशान बताया जा रहा है. जीशान की मौत के बाद जब अस्पताल के कर्मचारी ही मौके से फरार हो गए तो उसके घर वाले फ़ौरन कोतवाली पहुंचे. पुलिस जब नर्सिंग होम पहुंची तो वहां कोई कर्मचारी नहीं था. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव कब्ज़े में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें : खाद्य तेलों के दाम घटाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें : हुसैनी टाइगर्स ने दी तालिबान समर्थकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट से आज़म खां को बड़ी राहत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
इस मामले में सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार ने बताया कि इंजेक्शन लगाये जाने के बाद कुछ ही सेकेण्ड में युवक की मौत हो गई थी. उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए सीएमओ को लिख दिया गया है. सीएमओ रेखा शर्मा ने कहा कि उन्हें अभी कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मामला संज्ञान में आते ही एक टीम अस्पताल भेज दी है. यह टीम अस्पताल के कागज़ात चेक करने के बात यह पता लगाएगी कि जीशान को कौन सा इंजेक्शन लगाया गया. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.