लखनऊ। पिछली बार की विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी और उपविजेता हरियाणा व मेजबान यूपी सहित पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित शीर्ष 16 टीमों ने 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में दूसरे दिन अपने-अपने गु्रप में सभी मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल मेें स्थान सुरक्षित किया।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस चैंपियपनशिप के दूसरे दिन सुबह और शाम के सत्र में 7-7 मैच खेले गए।
ग्रुप सी के मैच में मेजबान यूपी की लड़कियों ने छत्तीसगढ़ की टीम को संघषपूर्ण मुकाबले में 16-11 से मात दी। मैच में यूपी की टीम ने प्रतिद्वंद्वी खेमें पर कई अटैक किए तो विरोधी टीम ने उन्हें बखूबी जवाब दिया। हालांकि बेहतर रणनीति के सहारे यूपी ने जीत अपनी झोली में डाल ली। मेजबान की जीत में राधना ने सर्वाधिक 6 गोल का योगदान किया। वहीं शीतल ने चार और मोनी ने दो गोल किए। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रियंका ने चार जबकि संध्या व कनक ने तीन-तीन गोल गकिए। इस मैच में यूपी की टीम मध्यांतर तक 11-3 से आगे थी।
आज आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने दो-दो मैच जीतकर आगे बढ़ी कर्नाटक, ओडिशा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, पांडिचेरी व राजस्थान ने दो-दो मैच खेले। इसमें पूल ए में पिछली विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने दोनों ही मैच एकतरफा अंदाज में जीते। आर्यावर्त अकादमी ने सुबह आसाम को 17-6 गोल से हराते हुए शानदार शुरूआत की।
आर्यावर्त की ओर से वंशिका ने सर्वाधिक 5 गोल जबकि रेखा ने चार एवं बबिता व प्रियम ने दो-दो गोल किए। इसके बाद शाम के सत्र मे आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने तेलंगाना की टीम को 8 के मुकाबले 24 गोल से मात दी। मैच में आर्यावर्त अकादमी हॉफ टाइम में 16-3 से आगे थी। विजेता की ओर से प्रियंका व भावना ने पांच-पांच जबकि रेखा ने दो गोल किए।
दूसरी ओर शाम के सत्र में पिछली उपविजेता हरियाणा ने ओडिशा को 18-6 गोल से मात दी। विजेता की ओर से प्रिया, प्रियंका व मोनिका ने तीन-तीन गोल दागे। आज के मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी की भावना, हरियाणा की प्रिया, केरल की सहाना व बिहार की खुशबू को दिया गया।
इन खिलाड़ियों को इकाना स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा, बीबीडी यूनिवर्सिटी से डा.सुधर्मा सिंह व इरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व इकाना स्पोर्ट्स सिटी के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस प्रमुख प्रदीप राय भी मौजूद थे।
इस चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी यूनिवर्सिटी, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, ईरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप है। चैंपियनशिप में कल प्री क्वार्टर फाइनल व क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
दूसरे दिन के मैचों के परिणाम : सुबह का सत्र
- आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने आसाम को 17-06 से हराया
- ओडिशा ने जम्मू-कश्मीर को 12-07 से हराया
- राजस्थान ने चंडीगढ़ को 14-09 से हराया।
- छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 14-0 से हराया
- कर्नाटक ने दमनदीव को 10-4 से हराया
- गुजरात ने पांडिचेरी को 16-9 से हराया
- बिहार ने तमिलनाडु को 14-03 से हराया
शाम का सत्र
- हरियाणा ने ओडिशा को 18-06 से हराया।
- आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी ने तेलंगाना को 24-8 से हराया
- चंडीगढ़ ने मणिपुर को 18-6 गोल से हराया।
- उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 16-11 से हराया
- आंध्र प्रदेश ने कर्नाटक को 13-5 से हराया
- केरल ने पांडिचेरी को 17-8 से हराया
- राजस्थान ने मणिपुर को 14-5 से हराया