Wednesday - 25 December 2024 - 1:15 PM

अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”बीजेपी के पास न कोई नैरेटिव है. 10 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया. वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट दिया जाए तो वो क्या करेंगे? बस केजरीवाल ये, केजरीवाल वो करते रहते हैं. गालियां दे रहे हैं. उनके पास सीएम चेहरा नहीं है, एजेंडा नहीं है. उम्मीदवार नहीं है. आप पॉजेटिव कैंपेन कर रही है, हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा के बारे में बता रहे हैं, इसलिए हम कह रहे हैं हमें वोट दो.”

उन्होंने कहा, ”हमने दो योजनाओं की घोषणा की है. महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की घोषणा की है कि चुनाव जीतकर आये तो इन्हें लागू करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हाल ही मे ED,CBI और IT की मीटिंग हुई है और जल्द हमारे सभी नेताओं पर रेड होगी . हमें ये भी जानकारी मिल रही है कि परिवहन विभाग में एक फर्जी केस आतिशी के खिलाफ तैयार किया जा रहा है. उन्हें गिरफ्तार किया जाए. हमें चुनाव में रोकने की कोशिश की जा रही है.”

ये भी पढ़ें-8 साल की बच्ची की अपहरण के बाद हत्या, प्राइमरी स्कूल में मिला शव

आतिशी पर फ्रजी केस की तैयारी में बीजेपी

वहीं आतिशी ने कहा, ”हमें पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े किसी मामले में मेरे ऊपर फर्जी केस की तैयारी है. हमने ईमानदारी से काम किया है. सच्चाई सामने आएगी. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. चाहे कोई भी फर्जी केस हो सच्चाई की जीत होगी.उन्होंने कहा, ”बीजेपी वालों से कहना चाहती हूं कि हम पर झूठे के करके जो योजनाएं रोकना चाहते हैं, दिल्ली की जनता सब देख रही है. बीजेपी को जनता जवाब देगी.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com