Monday - 30 December 2024 - 1:09 PM

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, जानें किसे दिया तोहफा

जुबिली न्यूज डेस्क 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने दिल्ली के मंदिरों में कार्यरत पुजारियों और गुरुद्वारे में काम कर रहे ग्रंथियों को 18 हजार रुपये प्रति माह सम्मान राशि देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. मंगलवार को मैं, खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर से इसकी शुरूआत करुंगा. फिर, हमारे सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में इसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे.

केजरीवाल ने बताया कि इस योजना का नाम है पुजारी ग्रन्थी सम्मान योजना है. इसके तहत गुरुद्वारा के ग्रन्थी को भी 18000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. भाजपा से अनुरोध है कि पुजारियों व ग्रन्थी के पास पंजीकरण कराने के लिए पुलिस नहीं भेजें। नहीं तो बहुत पाप लगेगा.

बीजेपी  नेताओं  से की ये अपील 

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने बीजेपी के नेताओं से अपील की है कि सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह वे पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि देने की योजना का विरोध न करें.

ये भी पढ़ें-डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, बुजुर्ग महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन की जहग कर दिया कुछ और..

उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि भाजपा भी इससे सीखकर अपने अपने राज्य में इस तरह की याेजना लाएंगे. वहीं, रोहिंग्या के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हरदीप सिंह पुरी को पुलिस गिरफ्तार कर ले, सभी डेटा मिल जाएगा. उन्होंने ही दिल्ली में राेहिंग्या को बसाया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com