Tuesday - 29 October 2024 - 12:52 AM

दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

केजरीवाल ने लिखा, ‘मैंने कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।’

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित किए थे। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी।

यह भी पढ़ें : कई जज कोरोना पॉजिटिव, हाईकोर्ट ने सरकार से माँगी रिपोर्ट, मंगल से होगी वर्चुअल सुनवाई

यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने इसलिए किया खुद को आइसोलेट

इस साल के शुरुआत में ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उत्तरखांड और पंजाब में आम आदमी पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

बताते चलें कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के जितने मरीज मिल रहे हैं उनमें से 81 में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है।

हालांकि, मुख्यमंत्री केजरीवाल ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। आपको बता दें कि दिल्ली में सिर्फ सिर्फ 8.5 प्रतिशत में डेल्टा की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें :  ‘किसानों के मुद्दे पर पीएम से मिला तो 5 मिनट में ही उनसे मेरी लड़ाई हो गई, वह अहंकार में थे’

यह भी पढ़ें : कोरोना : ICU बेड के लिए मिले कोविड फंड का राज्यों ने केवल 20% ही किया खर्च

यह भी पढ़ें : लिफ्ट में चार दिन तक फंसी रही महिला मरीज़ जब दरवाज़ा खुला तो…

यह भी पढ़ें : लापरवाह ड्राइवर को अदालत ने सुनाई 190 साल की सज़ा  

दिल्ली में फैल चुका है ओमिक्रॉन

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विधानसभा में बताया था कि कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण ही संक्रमण दर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और रविवार को यह 6.5 फीसदी तक जा पहुंची। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंगलवार को पाबंदियों पर कोई फैसला ले सकता है।

मंत्री जैन ने बताया कि बीते दो दिन में 187 संक्रमितों की जीनोम जांच रिपोर्ट आई है, इनमें 152 में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसके पहले सत्येंद्र जैन ने बताया था कि 48 फीसदी नमूनों में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है। इससे साफ है कि संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा, अब आ रही रिपोर्ट बयां कर रही कि ओमिक्रॉन फैल चुका है।

दिल्ली में प्रतिबंधों पर फैसला आज संभव

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में लगभग 96 फीसदी कोविड के बेड खाली हैं, सिर्फ चार फीसदी बेड पर ही मरीजों का इलाज चल रहा है। हमने 37 हजार बेड तैयार किए हैं। सरकार हर मोर्चे पर तैयार है,100 फीसदी लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है और लगभग 75 फीसदी लोगों को कोविड की दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास बूस्टर डोज लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंगलवार को होने वाली अपनी बैठक में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com