स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों में घमासान देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं इस चुनावी दंगल में देश की सियासी पार्टियां लगातार एक दूसरे को अपने निशाने पर लेती नजर आ रही है लेकिन दिल्ली चुनाव में पाकिस्तान भी अपनी रूचि लेता नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस बल के साथ चुनाव अधिकारी पहुंचे शाहीन बाग
दरअसल पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें :ईयू से ब्रिटेन के तलाक की कार्रवाई पूरी, कैसा होगा आगे का रास्ता
अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि नरेंद्र्र मोदी भारत और मेरे प्रधानमंत्री हैं।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1223153777638809600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1223153777638809600&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Findia%2Farvind-kejriwal-slams-pakistan-minister-fawad-hussain-for-commenting-on-pm-modi-and-delhi-elections-2172620
दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें :‘उन्हें अपनी किस्मत का शुक्रगुजार होना चाहिए कि कुछ और नहीं हुआ’
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन ने गुरुवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को लेकर कहा था कि भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कोरोना पर WHO के फैसले से चीन को झटका
वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
यह भी पढ़ें :पुलिस बल के साथ चुनाव अधिकारी पहुंचे शाहीन बाग
यह भी पढ़ें : Economic Survey : विकास दर 6 से 6.5 का अनुमान