जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। अभी कुछ महीनें पहले मध्य प्रदेश में कमलनाथ बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच रार देखने को मिली थी और इसका नतीजा यह रहा कि कमलनाथ की सरकार वहां से चली गई। इतना ही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को ठेंगा दिखाते हुए बीजेपी में शामिल हो गए और शिवराज को सत्ता पर दोबारा पहुंचा दिया। इसके बाद से ही वहां पर कांग्रेस बनाम बीजेपी के बीच जुब़ानी जंग तेज देखने को मिल रही है।
इसके बाद से ही मध्य प्रदेश में राजनीति का स्तर काफी गिरता दिखाई पड़ रहा है। आलम तो यह है कि उपचुनाव से पहले नेताओं की जुुबान पर लगाम ही नहीं रह गई है।
यह भी पढ़ें : प्रेमिका के चक्कर में बीवी से भी हाथ धो बैठे सचिन
यह भी पढ़ें : थनबर्ग ने पर्यावरण अवॉर्ड लेने से क्यों किया इनकार
यह भी पढ़ें : तो क्या ग्रेटा थुनबर्ग समय यात्री हैं
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने एक भाषण के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है जिसको लेकर सवाल उठ सकता है।
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पुरानी घटना याद करते हुए कहा कि दिग्गी राजा ने मुझे खरीदने की कोशिश की थी. एक चंबल के बेटे को उनके ….. भी नहीं खरीद पाएंगे।
सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिग्गी राजा ने जीतू पटवारी को मार मार के ….. सुजा दिया था। मेरे भाई को घर से उठवा लिया. मुझे धमकाया, तब मैंने कहा था दिग्गी राजा के ….. में जितना दम है वो कर लें। मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैंने सभी 22 विधायकों की रखवाली की।
इतना ही नहीं सहकारिता मंत्री ने कमलनाथ को लेकर भी बयान दिया है और कहा है कि वो काले दिल वाले हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो मौजूदा समय में राजनीतिक दल अपनी भाषाओं पर काबू नहीं कर पा रहे हैं। इतना ही नहीं चुनावी जीतने के लिए राजनीतिक मर्यादा को ताक पर रखा जा रहा है।
#BJP विधायक अरविंद भदौरिया ने दिखाई असभ्यता..!
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पिता पर की असभ्य टिप्पणी..! pic.twitter.com/IS5vAWET33— GOVIND GURJAR (@govindtimes) July 18, 2020