लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अरुण शर्मा (पांच विकेट) की गेंदबाजी ओर हिमांशु वी. (52) के अर्धशतक से सीआईडी क्लब ने तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एलडीसीसी को 76 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
पार्थ क्रिकेट मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 198 रन का स्कोर बनाया। हिमांशु वी. (52 रन, 31 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा।
तृतीय बीबी गुप्ता मेमोरियल वेटरन नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
मो.नफीस ने 34, आनंद शास्त्री ने 27 और राज उपाध्याय ने 26 रन का योगदान किया। एलडीसीसी क्लब से लोकेश मणि व सुरजीत को दो-दो वि
एलडीसीसी से अनुज सिंह (37) और सुमित व अजहर (22-22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सीआईडी क्लब से अरुण शर्मा ने तीन ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 6 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। रजनीकांत को दो विकेट मिले।केट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलडीसीसी 19.5 ओवर में 122 रन ही बना सका। पूरी टीम अरुण शर्मा की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी।