जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को आज (27 अगस्त) विश्व एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप खिताबी मुकाबले में उतरेंगे तो उनकी नजर सिर्फ और सिर्फ GOLD पर होगी।
हालांकि अच्छी फॉर्म में है, अगर सबकुछ सही रहा तो देश को एक बार फिर सोना दिला सकते हैं। इस फाइनल में नीरज समेत 12 खिलाड़ी मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।
इसमें पाकिस्तान के अरशद नदीम भी होंगे। वहीं मुकाबले से पहले अरशद ने नीरज चोपड़ा को लेकर साफ कर दिया है कि वो सिर्फ अपने प्रदर्शन पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा है कि नीरज से मेरी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. ना ही मेरा किसी से प्रतिस्पर्धा भी नहीं है।
रविवार को भारतीय समयानुसार रात 11: 45 बजे वल्र्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले शुरु होंगे। इन मैचों को स्पोर्ट्स-18 चैनल पर देख पाएंगे।
वहीं डिजिटल माध्यम में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी। फाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से नीरज के अलावा डीपी मनु और किशोर जेना भी अपनी दावेदारी पेश करेंगे लेकिन सबकी नजरे होगी अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा पर। दोनों खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इससे पहले कल टोकियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने स्वीडन के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया है। नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर सबको चौंका दिया।
इस तरह से इस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने सीजन में बेस्ट प्रदर्शन 88.67 रहा था। इस प्रतियोगिता के चोटी के 37 जेवलिन थ्रोअर भाग ले रहे हैं।
इस तरह से नीरज चोपड़ा ने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए सीधे अपनी जगह पक्की कर ली है। जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालिफाइंग मार्क 83 मीटर है, जो नीरज चोपड़ा के लिए काफी आसान रहा।