न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के विरोध में प्रदेशभर में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों Twitter, Whatsapp, Facebook, Instagram और Youtube पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अभी तक 108 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
सोशल मीडिया में कुल 15344 पोस्ट किया गया, इसमें 6612 ट्विटर पोस्ट, 8577 फेसबुक व 155 यूट्यूब, इसके साथ ही हिंसा में अब तक कुल 164 मुकदमा दर्ज, 879 लोग गिरफ्तार और 5312 लोग हिरासत में
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सीएए से उपजी हिंसा के मायने
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) व राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर प्रदेश में बीते दिनों भड़की हिंसा को लेकर कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई। गुरुवार देर रात से अभी तक इंटरनेट सेवा बंद है।
ये भी पढ़े: UPSSSC की 24 और 26 दिसंबर को होने वाली परीक्षा टली
वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया में भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो और फोटो वायरल करने वालों पर नजर रखने के लिए सर्विलांस, साइबर सेल की गठित की है। इस संबंध में अब तक कुल 76 अभियोग पंजीकृत कर 108 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
कुल 15344 सोशल मीडिया पोस्टों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी, जिसमें 6612 ट्विटर पोस्ट, 8577 फेसबुक व 155 यूट्यूब एवं अन्य प्रोफाइल पोस्टों को रिपोर्ट कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभी तक 879 लोग गिरफ्तार
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के मुताबिक सीएए के विरोध में दस दिसम्बर से अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विधि विरुद्ध प्रदर्शनों, आगजनी, तोड़फोड़ एवं पुलिस पर फायरिंग आदि की घटनाएं हुईं। मामले में अब तक राज्यभर में 164 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 5312 लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।
ये भी पढ़े: प्रेमिका ने फोन कर प्रेमी को बुलाया घर फिर जो हुआ…
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि उग्रप्रदर्शन के दौरान हिंसा, आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटनाओं के क्रम में 288 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 61 पुलिसकर्मी फायर आर्म्स से घायल हैं। घटनास्थलों से 647 नॉन प्रतिबंधित बोर (315 बोर, 12 बोर) के खोखा कारतूस, 69 जीवित कारतूस व 35 अवैध तमंचें भी बरामद हुए हैं।
सम्प्रति साक्ष्य संकलन एवं उपद्रवियों की गिरफ्तारी एवं षडयंत्रकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया प्रभावी ढंग से प्रचलित है। सम्पूर्ण प्रदेश में विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य हैं, स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
ये भी पढ़े: जनवरी से महंगाई की मार, रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में होगा इजाफा