लखनऊ। उत्तर रेलवे स्टेडियम मे आयोजित चतुर्थ कृष बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मे मैन ऑफ दी मैच अर्पित भारती की शानदार गेंदबाजी से मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने जानकी पुरम क्रिकेट अकादमी पर शानदार विजय प्राप्त करते हुए अगले दौर मे जगह बनाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जानकी पुरम की टीम मिनी स्टेडियम के गेंदबाजो का सामना करने मे विफल रही एक के बाद एक खिलाडी पेवलियन लौट गये।
हिमांशु ने 15 अली ने 20 रन बनाये पूरी टीम 85 पर आउट हो गए। अर्पित ने 3,राहुल राज सक्सेना ने 3,खुश,अधिराज ने 1/1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मिनी स्टेडियम के 10 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे.
उसके बाद कप्तान रजत अग्निहोत्री ने 30 नाबाद हाजिक ने 22 रनो की शानदार पारी से मिनी स्टेडियम ने 86 रनो का लक्ष्य 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। मुख्य अतिथि कीर्ति मिश्रा (क्रीड़ा सचिव उत्तर रेलवे) द्वारा शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्पित भारती को मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ( उच्च न्यायालय) कौसलेश चंद्र वर्मा भी मौजूद थे