जुबिली स्पेशल डेस्क
लेह के केरी से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर सेना का एक ट्रक बड़े हादसे का शिकार हो गया है और इस हादसे में नौ जवानों की मौत की खबर है।
जानकारी के मुताबिक लेह के पास मौजूद केरी गांव में शनिवार (19 अगस्त) को शाम साढ़े 6 बजे सेना का वाहन खाई में गिर गया।
इस हादसे में नौ जवाने की मौत के साथ-साथ एक जवान के घायल होने की खबर है। लद्दाख के रक्षा अधिकारी की माने तो सेना के 9 जवानों की जान चली गई जब उनका वाहन खाई में गिर गया।