नई दिल्ली। पीओके पर एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए आलाधिकारियों की इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी है। पठानकोट के बाद अब गुरदासपुर में भी सेना की तैनाती की जा रही है। यह जानकारी बॉर्डर रेंज के डीआईजी राजेश शर्मा ने दी। पंजाब में बॉर्डर के साथ-साथ नाकों पर पुलिस के साथ आर्मी जवानों को भी तैनात कर दिया गया है। जीरो लाइन पर स्थित पंजाब के गांवों में कुछ हद तक दहशत का माहौल है। सेना ने सीमावर्ती क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ा दी हैं। पंजाब में बॉर्डर से सटे गांवों को खाली कराया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार शाम सीमावर्ती एरिया के गांवों में पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। डीसी रामबीर, एसएसपी विवेकशील सोनी, एसडीम अर्शदीप सिंह और एडीसी ने ग्राउंड जीरो के आसपास के गांवों में स्थिति का जायजा लिया। जम्मू कश्मीर से आने और जाने वाले हर वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है।
वहीं आर्मी और जिला प्रशासन ने तनाव के माहौल में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। कथलौर नाका इंचार्ज दलबीर कुमार का कहना है कि एयर स्ट्राइक के बाद बने हालात और संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते अलर्ट किया गया है। इस पुल से गुजर रहे हर वाहन की तलाशी लेने के सख्त आदेश हैं। वहीं डीसी ने अधिकारियों से बैठक कर हाई अलर्ट रहने और स्टेशन न छोड़ने के आदेश दिए हैं।
वाघा बॉर्डर पर खाली कराए गए गांव
हालांकि अटारी बॉर्डर पर जवानो का रुटीन कार्यक्रम रोज की तरह ही देखे जा रहा है, हिंदुस्तानी लोग वहां के BSF जवानो का मनोबल बढ़ा रहे है