न्यूज़ डेस्क
आज के दिन यानी शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा की जाती है। इसको लेकर जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से खास तैयारी सुरक्षाबलों ने की है। यहां श्रीनगर की जामिया मस्जिद सहित कई बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज पढ़े।
इस बीच पाकिस्तान की और से लगातार ध्यान भटकाने के लिए सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही घाटी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की जा रही है। इन सभी हरकतों के बीच आज सेना प्रमुख बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा करेंगे। सेना प्रमुख यहां पहुँच कर सुरक्षा का जायजा लेंगे, साथ ही सुरक्षाकर्मियों के साथ साथ आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
अजित डोभाल के बाद पहले बड़े अफसर होंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बाद सेना प्रमुख अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी का दौरा करने वाले पहले बड़े अफसर होंगे। गौरतलब है कि आज शुक्रवार है और कश्मीर में लोग नमाज़ करने के लिए बाहर निकलेंगे। अक्सर इस शुक्रवार के मौके पर ही पत्थरबाजी की घटनाएं होती रही हैं, ऐसे में हर कोई सावधानी बरत रहा है।
बता दें कि गुरुवार शाम को पाबंदियां हटने के बाद कश्मीर के कुछ इलाकों में पत्थरबाजी होने की छिटपुट घटनाओं की जानकारी मिली है। इसके अलावा कश्मीर के नातीपोरा, नोवगाम, बेमिना में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।