जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इस वक्त चुनावी मौसम चल रहा है। कई राज्यों में विधान सभा चुनाव कराने की तैयारी चल रही है जबकि अगले साल ही यानी 2024 में लोक सभा चुनाव होना है।
इसको लेकर बीजेपी ने कमर कस ली जबकि विपक्ष भी मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए एकजुट होने की पूरी कोशिश कर रहा है तो दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी कैबिनेट ने बड़ा बदलाव किया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो किरेन रिजिजू को कानून मंत्री की कुर्सी छिन ली गई और उनकी अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किरेन रिजिजू बतौर केंद्रीय कानून मंत्री लगातार सुर्खियों में रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि उन्होंने पिछले दिनों न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।