जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल चुनाव सिर पर है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव से पहले पार्टी के दिग्गज नेता और ममता के करीबी माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने जहां तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थामा तो वहीं अब ममता के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भी आज बीजेपी में शामिल होंगे।
West Bengal: Arindam Bhattacharya, TMC MLA from Shantipur to join BJP in Delhi today.
— ANI (@ANI) January 20, 2021
ये भी पढ़ें: किसानों के ट्रैक्टर परेड मामले में दखल नहीं देगा सुप्रीम कोर्ट
खबरों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के शांतिपुर से टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिंदम पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में नई दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे।
बता दें कि साल 2016 के चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर विधायक पद पाने वाले अरिंदम भट्टाचार्य अगले ही साल तृणमूल में शामिल हो गए थे और अब उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी के किसानों को उद्यमी बनाने जा रही है योगी आदित्यनाथ की सरकार
इससे पहले ममता सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके शुभेंदु अधिकारी पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुए थे। उनके साथ आधा दर्जन से अधिक टीएमसी नेताओं ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया था।