जुबिली स्पेशल डेस्क
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहली बार सीरीज के बीच में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा को खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
रोहित शर्मा की जगह बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है। अब बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा को किस आधार पर बाहर बैठाया गया है।
इतना ही नहीं रोहित शर्मा के बाहर बैठने पर उनके टेस्ट करियर पर करियर पर तलवार लटक रही है। माना जा रहा है कि खुद रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर पर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई द्वारा रोहित शर्मा को ये संदेश दे दिया गया है कि इस सीरीज के बाद अगली सीरीज में उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।
उधर विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई जल्द बड़ा फैसला ले सकता है। जानकारी मिल रही है कि दोनों ही खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आयेगे। बीसीसीआई चाहता है कि दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट से किनारा करे और नये खिलाडिय़ों को मौका देने के लिए रास्ता साफ करें। दोनों ही खिलाडिय़ों से बीसीसीआई जल्द बातचीत कर सकता है और कोच गंभीर को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
वहीं, इस पूरे मामले पर पंत ने भावुक फैसला करार दिया। पंत ने दिन की समाप्ति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह एक भावुक फैसला था क्योंकि वह लंबे समय से कप्तान हैं।
हम उन्हें टीम के लीडर के तौर पर देखते हैं। यहां कुछ ऐसे भी फैसले होते हैं, जिसमें आप शामिल नहीं रहते। यह प्रबंधन द्वारा लिया गया फैसला था. मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकता।
बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां मैच सिडनी में शुरू हो गया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है और उसके टॉप-3 बल्लेबाज आउट हो गए है। विराट कोहली और पंत मैदान पर मौजूद है लेकिन इस सब के बीच बड़ी खबर है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को बाहर रखा गया।
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट भी खेलने का मौका नहीं दिया गया है और उनके टेस्ट करियर पर खतरा मंडरा रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
“