Friday - 1 November 2024 - 4:43 PM

क्या ₹500 के नोट, आधार कार्ड समेत इन 4 चीजों पर लगा बैन? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

जुबिली स्पेशल डेस्क

मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।

सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं।मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई मैसेज वायरल हो जाता है। लोग वायरल मैसेज को सच मान लेते हैं और फिर उसे आगे बढ़ाते रहते है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में बताया गया है कि चार ऐसी चीजों के साथ-साथ 500 रुपए के नोट और आधार कार्ड पूरे इंडिया में बैन कर दिया गया है। इसके बाद से लोग काफी परेशान हो गए और सच मानकर इसे शेयर भी कर रहे हैं।

दरअसल ये मैसेज एजुकेशनल दोस्त द्वारा जारी यह मैसेज 31 जुलाई से वायरल हो रहा है। इसके बाद इस मैसेज का सच जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक ने इसपर से पर्दा उठाया है।

बताया है कि ‘Educational Dost’ नामक एक  YouTube चैनल पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और फैसलों से संबंधित फ़र्ज़ी खबरें फैलाई जा रही हैं। इस चैनल के . मिलियन सेज्यादा सब्स्क्राइबर व करोड़ सेज्यादा व्यूज हैं। PIB Fact Check नेचैनल के निम्नलिखित दावों को भी फर्जी बताया है :

  • आधार कार्ड समेत 7 चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है
  • 26 जुलाई 2023 सेसभी को 15,000 रुपए मुफ़्त में मिलेंगे
  • देश के 3 केंद्रीयकृत बैंकों को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है
  • बैंक खातों में 85,000 रुपये जमा किए जा रहे हैंऔर लोगों को तुरंत बैंक खातों से पैसे निकालने की सलाह दी गई है।
  • 31 जुलाई से 500 रुपयेके नोट, जियो, आधार और मुर्गाखाना क्या बंद हो गया है? नहीं ना?

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1688924448739790848?s=20

पीआईबी ने कहा हैकि ये सारे दावे दावे फर्जी हैं। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना से संबंधित कोई घोषणा नहीं की गई हैऔर न ही कोई प्रतिबंध लगाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com