जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल में संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ये सत्र जी-20 के फौरन बाद होने वाला है। उधर केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र अचानक से बुलाने पर राजनीति हलचल काफी तेज हो गई है। संसद के विशेष में क्या होने वाला इसकी अटकले लगने लगी।
कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन पर कोई कदम उठाने वाली है लेकिन अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार, देश के नाम बदले जाने का प्रस्ताव लेकर समाने आ सकती है।
अगर ऐसा होता है तो इंडिया हटाकर भारत के नाम देश जाना जायेगा। अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो अब इंडिया नहीं बल्कि भारत देश के नाम से लोग जानेंगे। इतना ही नहीं इंडिया बोलना लोगों को भूलना होगा।
वहीं नाम बदला जाता है को इसके तहत अब देश का नाम सार्वजनिक और सार्वभौमिक रूप से भारत ही होगा। वहीं चुनाव से पहले केंद्र सरकार का ये कदम विपक्षी गठबंधन इंडिया को झटका देगा क्योंकि मोदी को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन बना है।
अब सवाल है कि आखिर क्यों इस बात पर संकेत मिल रहे हैं कि देश का नाम बदला जा सकता है। दरअसल भारत के प्रेसीडेंसी जी-20 ने नया हैंडल जी-20 भारत लॉन्च किया है।
मतलब “न्यू इंडिया” भी मोदीजी का जुमला था? मतलब जुमलेबाज़ी की भी कोई सीमा होती है! #चुनावजीवी https://t.co/qm1Fzsz328
— Dr. Anshul Trivedi (@anshultrivedi47) September 5, 2023
ऐसे में कई जगह पर इंडिया के बजाये भारत लिखा जा रहा है। वहीं जी-20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर गहरा विवाद तब देखने को मिला जब कांग्रेस ने रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले जी-20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है, जबकि इसपर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होना चाहिए। इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ”तो ये खबर वाकई सच है।
Mr. Modi can continue to distort history and divide India, that is Bharat, that is a Union of States. But we will not be deterred.
After all, what is the objective of INDIA parties?
It is BHARAT—Bring Harmony, Amity, Reconciliation And Trust.
Judega BHARAT
Jeetega INDIA! https://t.co/L0gsXUEEEK— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 5, 2023
राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘President Of India’ की बजाय ‘President Of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है. संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि ‘भारत, जो इंडिया है, राज्यों का एक समूह होगा’. लेकिन अब इस ‘राज्यों के समूह’ पर भी हमला हो रहा है।”