जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबरें हैं कि कपल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है। इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, शादी के डेट को लेकर अभी एक्ट्रेस की ओर से कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कहा जा रहा है कि 23 सितंबर से इनकी वेडिंग रस्में शुरू हो जाएंगी।
खबरों की माने तो इनकी शादी से पहले कई फन एक्टिविटीज का प्लान किया गया है। वहीं, कपल के बीच एक क्रिकेट मैच खेले जाने की भी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मैच दिल्ली में खेला जाएगा और ये चोपड़ा Vs चड्ढा परिवार के बीच खेला जाएगा। कहा जा रहा है कि इस मैच के बाद दोनों परिवार शादी के फंक्शन के लिए उदयपुर के लिए रवाना होंगे।
इनके परिवार के बीच शादी से पहले क्रिकेट के साथ-साथ कई गेम्स और फन एक्टिविटीज प्लान की गई है। अब ऐसे में इनकी फैमिली के बीच ये क्रिकेट मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। इसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही ये भी दिलचस्प होगा कि दोनों में कौन इस मैच को जीत पाता है।
दिल्ली में होगी गेट-टुगेदर पार्टी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सिख धर्म से शादी करने वाले हैं। इनकी शादी की रस्में भी सिख धर्म के अनुसार ही की जाएंगी। अरदास और कीर्तन दिल्ली में किए जाएंगे। इसके बाद खबर है कि राघव-परिणीति अपने दोस्तों के साथ गेट-टुगेदर पार्टी भी करेंगे। इसी बीच एक्ट्रेस को दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसमें उन्होंने R अक्षर वाली कैप पहनी थी। वहीं, इस दौरान उन्हें रिसीव करने के लिए राघव एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था।
ये भी पढ़ें-MLAs Disqualification Case :SC का विधानसभा स्पीकर को क्या दिया निर्देश?
आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में 23 सितंबर से होटल लीला पैलेस में शुरू हो जाएंगी। 24 सितंबर को दोनों एक-दूसरे के हो जाएंगे और इसी शाम रिसेप्शन का भी आयोजन किया जाएगा। इनकी शादी की थीम पर्ल व्हाइट और पेस्टल है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राघव घोड़ी या कार पर बारात लेकर नहीं बल्कि होटल लीला पैलेस से नाव में बैठकर होटल ताज लेक तक बारात लेकर आएंगे। इसके लिए उदयपुर की शाही गणगौर बोट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है और सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं। चंडीगढ़ के बाद कपल दिल्ली में भी एक बार रिसेप्शन पार्टी थ्रो करेगा।
गेस्ट लिस्ट में ये नाम शामिल
राघव-परिणीति की शादी में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभवना है। इसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान से लेकर राज्य सभा सदस्य कपिल सिब्बल तक को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही एक्ट्रेस की ओर से कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल होंगी।