जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में काफी कुछ देखने को मिला है। एनसीपी टूट गई है और अजित पवार अचानक से सरकार में शामिल हो गए। इतना ही नहीं उनको उप मुख्यमंत्री भी बनाया गया है लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
दरअसल कहा जा रहा है कि अजित पवार को सीएम पद दिया जा सकता है। ये इसएिल कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अचानक दिल्ली दौरे पर निकल गये हैं। इतना ही इस दौरान पीएम मोदी और वरिष्ठï नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।
गौरतलब हो कि हाल में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को यह बयान दिया था कि अजित पवार जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके बाद अब एनसीपी के एक बड़े नेता ने भी अजित पवार को मुख्यमंत्री बताया है।
आज (22 जुलाई) को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार का जन्मदिन है। दूसरी तरफ अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अजित पवार का एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो पर गौर करें तो इसमें कैप्शन दिया, ‘मैं अजित अनंतराव पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं! जल्द ही प्तअजीतपर्व’ कैप्शन भी दिया गया। इसके बाद से कयासों का दौर जारी है और अजित पवार को सीएम बनाये जाने की अटकले लगायी जा रही है।