Tuesday - 25 February 2025 - 5:48 PM

क्या सच में गोविंदा-सुनीता आहूजा का 37 साल बाद हो रहा है तलाक?

जुबिली न्यूज डेस्क 

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा अब फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसी अफवाह है कि वे अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग अपना 37 साल पुराना रिश्ता खत्म करने जा रहे हैं. इसपर तरह-तरह की बातें हो रही हैं और लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं. अब इस खबर पर गोविंदा की भतीजी आरती सिंह ने भी रिएक्ट किया है और अपना पक्ष रखा है.

कैसे फैली अफवाह?

दरअसल एक साइट पर हाल ही में ये खबर बिना किसी फैक्ट चेक के छापी गई कि गोविंदा का तलाक हो रहा है. फिर बाद में वो खबर हटा भी दी गई. ऐसे में ये गलत खबर बिना फैक्ट चेक किए लोगों ने फैला दी. जबकी हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा अलग-अलग रहते हैं. दोनों का शेड्यूल मैच नहीं करता है इसलिए वे ऐसा करते हैं. लेकिन दोनों के बीच कैसा भी मनमुटाव नहीं है. गोविंदा और सुनीता की बात करें तो दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों की शादी के 37 साल हो चुके हैं. दोनों कई मौकों पर साथ में नजर आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातें करते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com