जुबिली न्यूज डेस्क
बिग बॉस टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो है। इस शो को सलमान खान होस्ट करते है। इस शो की खास बात ये है कि लोग यहां रिश्ते बनाते हैं कई बार ये भी देखने को मिला है कि शो के दौरान बनाए रिश्ते बाहर आने के बाद भी देखने को मिलते है। तो वही दूसरी तरफ ये रिश्ते कुछ वक्त के बाद टूट भी जाते है। ऐसे में कई बार देखने को मिला है कि जो कप्पल बिग बॉस में काफी पापुलर हुए थे वो अब एक दूसरे के साथ नहीं हैं। ऐसे में इन दिनों ब्रेकअप की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
बता दे कि इस साल ही कुछ कपल्स ने अपने रास्ते अलग कर लिए। आसिम रियाज-हिमांशी खुराना, माहिरा शर्मा- पारस छाबड़ा, बंदगी कालका-पुनीश शर्मा के बाद अब एजाज खान और पुवित्रा पुनिया का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि अब इनका भी रिश्ता खत्म होने के कगार पर है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी अब खत्म होने जा रही है। दावा किया गया है कि दोनों के बीच चीजें कुछ सही नहीं चल रही हैं। हालांकि वह साथ रह रहे हैं। मगर, फिर भी इनके बीच टेंशन का माहौल है। सोर्सेज के अनुसार, दोनों हालांकि कोशिश कर रहे हैं अपने रिश्ते को डूबने से बचाने की। लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिल रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि कपल ने नहीं की है। इसलिए अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
3 सालों से साथ हैं एजाज-पवित्रा
वैसे एजाज और पवित्रा पिछले 3 सालों से मुंबई के मलाड इलाके में साथ रह रहे हैं। कई इंटरव्यूज में एजजा ने एक्ट्रेस की तारीफ भी की है। बताया है कि उन्होंने ही उनको इंसान बनाया है। इतना ही नहीं, इन दोनों को अभी 11 दिसंबर की रात साथ में एक अवॉर्ड फंक्शन में भी देखा गया था। दोनों को देखकर ऐसा नहीं लगा था कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है या फिर कोई बात है। बता दें कि एक्टर पवित्रा से 11 साल बड़े हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस उन्हें हमसफर बनाने के लिए तैयार थीं।
ये भी पढ़ें-‘बिग बॉस 17’ इस हफ्ते घर से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट…
एजाज और पवित्रा के प्यार की शुरुआत
एजाज और पवित्रा पुनिया ‘बिग बॉस सीजन 14’ के दौरान साथ आए थे। शो में इन दोनों के गंदे झगड़े देखने को मिले थे। मगर कई बार इनके बीच प्यार के बुलबुले भी फूटते नजर आए थे। शो के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे को आखिरकार प्रपोज कर दिया था। कई बार शादी की भी अफवाह उड़ी थी। दोनों करने के लिए भी एक्साइटेड थे। मगर दोनों ने किया नहीं। हालांकि फैन्स तो यही कामना कर रहे हैं कि ये खबर फेक निकले क्योंकि वह उन दोनों को हमेशा साथ देखना चाहते हैं।