Saturday - 4 January 2025 - 4:48 PM

क्या धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल ले रहे हैं तलाक? जानें सच

जुबिली न्यूज डेस्क 

क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह और फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की शादीशुदा जिंदगी में  पिछले कुछ समय से अनबन के रूमर्स फैले हुए हैं. इस जोड़े ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी. अब अफवाहें फैल गई हैं कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र सिंह चहल तलाक ले रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये रूमर्स क्यों फैले हैं.

क्रिकेटर युजवेंद्र सिंह चहल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं. यूं तो युजी हमेशा मस्ती के मूड में नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री को अनफॉलो कर दिया है और उनके साथ की सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.

हालांकि, उन्होंने अपने अकाउंट पर धनश्री के साथ एक तस्वीर रखी जो रणवीर अल्लाहबादिया के साथ उनके पॉडकास्ट की है. वहीं धनश्री ने भी युजी को अनफॉलो कर दिया है लेकिन उनके साथ तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं. इसके बाद अब रूमर्स फैल गए हैं कि कपल की शादीशुदा जिदंगी ठीक नहीं चल रही है और वे ये जोड़ी अब तलाक ले सकती हैं.

2023 में, युजवेंद्र और धनश्री के तलाक की अफवाहें फैली थी. ये तब शुरू हुआ था जब धनश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम के पीछे से सरनेम ‘चहल’ हटा दिया था. धनश्री ने ये सब युजवेंद्र की एक क्रिप्टिक आईजी स्टोरी शेयर करने के बाद किया था. दरअसल युजी ने अपनी स्टोरी में मेंशन किया था, ‘नई लाइफ लोड हो रही है.’इसके  बाद कपल के तलाक की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं.

ये भी पढ़ें-नए साल का जश्न मना एक साथ लौटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

लेकिन युजवेंद्र ने एक नोट पोस्ट किया और सैपरेशन की खबर को अफवाह बताया था. क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से भी जिम्मेदार होने और धनश्री के साथ उनके रिश्ते से संबंधित अफवाहों पर विश्वास न करने की रिक्वेस्ट की थी और लोगों से भी रूमर्स ना फैलाने के लिए कहा था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com