स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड की हॉट एक्टे्रस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। अरबाज खान से उनका रिश्ता टूटे हुए दो साल होने जा रहे हैं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी नहीं कहा है।
इतना ही नहीं अरबाज से अलग होकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ बहुत जल्द शादी कर सकती है।
अभी तक मलाइका अरोड़ा ने अपने तलाक के बारे में कुछ ज्यादा बात नहीं की है लेकिन उनके पूर्व पति ने अरबाज खान ने अभिनेता अनुपमा चोपड़ा के शो अपनी जिंदगी को लेकर अहम खुलासे किये हैं। अरबाज ने कहा है कि सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन यह टूट गया।
https://www.instagram.com/p/BwCq2mCBn3W/
अगर कुछ भी गलत नहीं है तो बेहतर है कि दो लोगों को अपना जीवन खुद ही चलाना चाहिये और यह निर्णय लेना चाहिये।
इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने अपनी शादी टूटने को लेकर करीना के शो में कहा था कि हम दोनों ऐसी सिचुएशन में थे कि हमारी वजह से सभी परेशान थे। हम दोनों की वजह से सभी की जिंदगी प्रभावित हो रही थी।
https://www.instagram.com/p/BvvalYPBSf9/
तलाक लेने से एक रात पहले तक मैं अपने परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की… मैंने अपने आप से पूछा कि क्या मैं 100 प्रतिशत तलाक लेना चाहती हूं ? इसके बाद मैंने तलाक का फैसला किया। कुल मिलाकर देखा जाये तो दोनों अब अलग हो चुके हैं और जिंदगी आगे भी बढ़ चुके हैं।
मलाइका अरोड़ा फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से फैंस को बेकाबू करती रहती है।