जुबली न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने पत्रकारों के उत्पीड़न के मुद्दे पर एक पत्रकार के सवाल पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उक्त पत्रकार को पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करने की सीख देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अपने पद की मर्यादा भूल चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, विधायक और नेता सत्ता के घमण्ड में इस कदर चूर हो चुके हैं कि उलूल-जुलूल बयानबाजी पर उतर आये हैं। जनता सब देख रही है। समय आने पर इनको सबक अवश्य सिखायेगी।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ताज़िये दफ्न होने का ये रास्ता है सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो प्रयागराज सर्किट हाउस का बताया जा रहा है। यहां डिप्टी सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। एक स्पथानीय पत्रकार ने डिप्टी सीएम से उनके गृहक्षेत्र कौशांबी के सरायइनाइत इलाके में पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”ऐसा करो, पत्रकारिता छोड़कर नेतागीरी करो’। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : विरोधियों के हौसलों पर सत्ता का बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : यूपी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना