जुबिली स्पेशल डेस्क
म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद एआर रहमान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल अभी उनकी सेहत को लेकर ताजा अपडेट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, इसके बाद उनको चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और इस दौरान डॉक्टरों ने ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम सहित उनकी कई और जांचे की है।
माना जा रहा है कि उनको उन्हें एंजियोग्राम से गुजरना पड़ सकता है। ऑस्कर विनर संगीतकार की देखरेख डॉक्टरों की स्पेशल टीम कर रही है। रहमान को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ए.आर. रहमान हाल ही में जब विदेश से वापस लौटे तो उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हो रहा था। इसके बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत भी होने लगी। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।