जुबिली स्पेशल डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर की हवा अब पहले से ज्यादा जहरीली हो गई है। आलम तो ये है कि अब रविवार की शाम को एक्यूआई बढ़ कर 460 के पार जा पहुंचा है।
इतना ही नहीं दोपहर का सूरज भी इस वजह से छिपने पर मजबूर हो गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान सामान्य 1.8 डिग्री अधिक 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्मॉग की वजह से पूरी दिल्ली गैस चैंबर बनती हुई दिखाई पड़ी।
मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट पेश की उसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए है। दरअसल सुबह नौ बजे एक्यूआई 429 दर्ज किया गया था। सुबहर अच्छी धूप खिली थी लेकिन दिन ढलते ही यानी दोपहर होते होते स्मॉग की वजह से सूरज ढंक गया और एक्यूआई 460 के पार पहुंच गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली अभी किस दौर से गुजर रही है।
स्मॉग की वजह से कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इस वजह से डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और क्रॉनिक डिजीज से ग्रस्त लोगों को भरसक इंडोर ही रहने के लिए कह रहा है।एक्यूआई 460 पहुंचते ही दिल्ली एनसीआर में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गाजियाबाद और नोएडा के कुछ इलाकों में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायतें आईं।
क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
- 0-50 अच्छा
- 51-100 औसत
- 101-200 असामान्य
- 201-300 खराब
- 301-400 ज्यादा खराब
- 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।
इससे पहले जब 2021 में स्थिति ख़राब हुई थी तब दिल्ली-एनसीआर में अब 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया था । ये 21 नवंबर तक लागू रहा था । सरकारी बल्कि प्राइवेट को भी यह आदेश मानने को कहा गया था कहा गया था।