Monday - 28 October 2024 - 8:43 AM

AQI 376, 366, 362…ये हैं दिल्ली की हवा का हाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली में ठंड की दस्तक देनेे वाली है और इसके साथ आबोहवा भी जहरीली हवा भी पूरी तरह से घुल गई है। दिल्ली की सुबह पूरी तरह से धुंध की चादर में दिखती है।

इतना ही नहीं हवा की क्वालिटी लगातार गिर रही है। सोमवार को इसका और भी बुरा हाल रहा। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 जा पहुंची।

दिल्ली-एनसीआर की हवा में पराली का धुआं पूरी तरह से दिल्ली की हवाओं को जहरीला करने का काम कर रहा है और पूरी तरह से आसमान में धुंध छाई हुई है।

दिल्ली के आसपास इलाके जैसे नोएडा के आसमान में हर तरफ धुआं-धुआं दिखाई पड़ेगा। ऐसे में लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है। कहा तो ये भी जा रहा है कि जैसे जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे-वैसे दिल्ली की हवा और जहरीली होती चली जाएगी।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 355 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 255 था।

PHOTO @SOCIAL MEDIA

क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)

  • 0-50 अच्छा
  • 51-100 औसत
  • 101-200 असामान्य
  • 201-300 खराब
  • 301-400 ज्यादा खराब
  • 400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
  • वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।

ताज़ा आकड़ों के अनुसार दिल्ली से सटे शहरों ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ तथा फरीदाबाद और गुरुग्राम में ‘खराब’ दर्ज की गई।

इससे पहले जब 2021 में स्थिति ख़राब हुई थी तब दिल्ली-एनसीआर में अब 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया था । ये 21 नवंबर तक लागू रहा था । सरकारी बल्कि प्राइवेट को भी यह आदेश मानने को कहा गया था कहा गया था । अब देखना होगा कि दिल्ली की स्थिति में सुधार होता है या नहीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com