न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET)- 2019 प्रदेश के हर जिले में 22 दिसंबर को होगी। इसके लिए 1 से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। परिणाम 21 जनवरी, 2020 को आएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया।
विज्ञापन 31 अक्तूबर को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी 21 नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे और 22 नवंबर को आवेदन को पूर्ण कर उसका प्रिंट ले सकेंगे। परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी।
समिति 2 दिसंबर तक केंद्रों का निर्धारण करेगी और 4 दिसंबर तक सूची सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को भेजनी होगी। 12 दिसंबर तक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से 20 दिसंबर तक सभी जिलों में प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट भेजी जाएगी।
22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा होगी। प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा होगी। उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी।
26 दिसंबर को आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और 30 दिसंबर तक इस पर इस पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। आपत्तियों का विशेषज्ञ समिति द्वारा 13 जनवरी तक निस्तारण किया जाएगा। 16 जनवरी को समिति की रिपोर्ट के अनुसार संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी। परीक्षा परिणाम जारी होने के एक माह के भीतर प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे।