जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple के सीईओ टिम कुक का शुरुआती जीवन बेहद संघर्षपूर्ण था.लेकिन कहते हैं संघर्ष, मेहनत, लगन सफलता की वो सीढ़ी है जिस पर चढ़कर आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा जा सकता है. कुछ ऐसा ही टिम कुक के साथ हुआ.
आइए जानते हैं टिम कुक के जीवन के बारे में…
टिम कुक के पिता डोनाल्ड कुक शिपयार्ड में और मां गेराल्डिन फार्मेसी में काम करती थीं. परिवार की आमदनी इतनी नहीं थी कि घर का खर्च चल सके. घर खर्च चलाने के लिए वो लोगों के घर पर अखबार पहुंचाया करते थे. टिम कुक ने कई सालों तक फार्मेसी में भी काम किया है. टिम कुक आज देश में सबसे चर्चित लोगों में से एक बन गए हैं. कुक ने औबर्न विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की और ड्यूक विश्वविद्यालय के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया. ऐपल की प्रतिद्वंदी कंपनी आईबीएम में 12 साल सेवा देने के बाद के करियर के बाद कुक ने 1998 में Apple का दामन थामा. आइए जानते हैं उनके बारे में….
कभी डूबने की कगार पर थी Apple
टिम को ऐपल के लिए भाग्यशाली माना जाता है. 1998 में जब उन्होंने Apple कंपनी ज्वाइन की, उस दौरान कंपनी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई थी. 2000 में कुक Apple के सेल्स और मैनेजमेंट विभाग के वाइस प्रसिडेंट बने. इसके बाद साल 2004 में मैकिन्टोश डिवीजन के अंतरिम सीईओ और प्रमुख पद पर काबिज रहे. साल 2009 में स्टीव जॉब्स खराब सेहत के कारण छुट्टी पर गए उस समय कुक को अंतरिम सीईओ बनाने की घोषणा की गई. अगस्त 2011 में स्टीव जॉब्स की मृत्यु के बाद टिम को ऐपल का सीईओ बनाया गया.
आज है 235 लाख करोड़ की कंपनी
टिम कुक के 2011 में सीईओ बनने से लेकर अब तक यह 235 लाख करोड़ रुपये से अधिक के मार्केट कैप वाली दुनिया की सबसे अमीर टेक कंपनी बन चुकी है. टिम कुक को साल 2018 में 84 करोड़ रुपये बोनस के रूप में मिले थे. 2022 में ऐपल के सीईओ के तौर पर टिम कुक का सालाना पैकेज 99.4 मिलियन डॉलर यानी 815 करोड़ रुपये था. इस हिसाब से उनकी एक दिन की कमाई 2.23 करोड़ रुपये थी. लेकिन 2023 में टिम कुक ने खुद ही अपना सालाना पैकेज घटाकर 49 मिलियन डॉलर यानी करीब 402 करोड़ रुपये कर दिया. इस हिसाब से अब उनकी एक दिन की कमाई करीब 1.10 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें-कभी डूबने की कगार पर थी Apple, आज है 235 लाख करोड़ की कंपनी, जानें सफलता का राज
क्या है सफलता का राज
टिम कुक सुबह 3.45 बजे सोकर उठ जाते हैं. उठने के बाद वे सबसे पहले कस्टमर फीडबैक और ई मेल पढ़ते हैं. यानी Apple के प्रोडक्ट पर लोग क्या फीडबैक और राय दे रहे हैं उससे टीम कुक अपने दिन की शुरुआत करते हैं. लेकिन आखिर क्यों सुबह सुबह टिम कुक इन्हें पढ़ते हैं? इसका जवाब भी उन्होंने दिया और बताया कि सुबह सुबह कस्टमर फीडबैक पढ़ने से उन्हें इंस्पिरेशन मिलती है और लोगों के फीडबैक उन्हें नए प्रोडक्ट पर और अच्छे से काम करने में मदद करते हैं. इसके बाद सुबह पांच बजे के करीबे वे जिम जाते हैं.