न्यूज़ डेस्क
बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल कोर्ट ने 17 वर्षीय लड़की का उन्नाव में जिस दिन रेप हुआ था उस दिन आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की लोकेशन की जानकारी एप्पल कंपनी से मांगी थी। इसको लेकर कंपनी ने कोर्ट में कहा कि घटना के समय विधायक की लोकेशन क्या थी इस बात की जानकारी कंपनी के पास नहीं है। बता दें कि आरोपी सेंगर आईफोन का इस्तेमाल करते हैं।
इस मामले में एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वकील ने अदालत में कहा कि सेंगर के जो आईफोन है। उसकी लोकेशन की जानकारी कंपनी के पास नहीं है। बंद कमरे में चल रही सुनवाई के दौरान एप्पल के वकील ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत को इस बात की जानकारी दी। अदालत ने 29 सितंबर को कंपनी से दो हफ्ते में लोकेशन से संबधित जानकारी शपथपत्र के साथ मुहैया कराने का आदेश दिया था।
कंपनी के वकील ने कोर्ट को बताया कि कंपनी को डाटा की उपलब्धता को लेकर अभी और जानकारी की जरूरत है। अभी तक ये भी नहीं पता चला है कि सेंगर के लोकेशन की जानकारी स्टोर की गई है या नहीं? और अगर स्टोर हुई है तो उसे कहां और कैसे उपलब्ध कराया जा सकता है।
बता दें कि यूजर्स का डाटा उपलब्ध कराने को लेकर एप्पल के नियम-कायदे बहुत सख्त हैं। आईफोन निर्माता कंपनी यूजर्स की प्राइवेसी का हवाला देकर आमतौर पर डाटा किसी से साझा नहीं करती है।