Wednesday - 30 October 2024 - 9:45 AM

पीएम मोदी से यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों के लिए दखल देने की अपील

जुबिली न्यूज डेस्क

यूक्रेन पर रूस के हमले के ऐलान के बाद पूरी दुनिया की निगाहे यूक्रेन पर बनी हुई है। दुनिया के कई देश रूस की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वे भारतीयों और खासकर यूक्रेन में रहने वाले भारतीय और पंजाबियों की सुरक्षित वापसी के मामले में दखल दें।

चन्नी ने ट्वीट कर लिखा है- यूक्रेन और रूस में चल रही लड़ाई को लेकर बहुत चिंतित हूं।

यह भी पढ़ें  :  पुतिन ने किया युद्ध का खुला ऐलान, यूक्रेन में कई जगह धमाके

यह भी पढ़ें : एमपी के इंदौर के नजदीक निमाड़ में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके

यह भी पढ़ें : डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज में क्यों बन रही यज्ञशाला? जानिए प्रिसिंपल ने क्या कहा?

वहीं यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपनी ताजा एडवाइजरी में कहा है कि सभी भारतीय नागरिकों को सूचित किया जाता है कि चूंकि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है, इसलिए नियमित और विशेष उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

भारतीय दूतावास ने कहा है- भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं। जैसे ही कोई व्यवस्था हो जाएगी, भारतीय नागरिकों को सूचित किया जाएगा, ताकि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में भेजा जा सके। आप अपने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखें। दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

इससे पहले भी यूक्रेन में भारत के दूतावास की ओर से वहां रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। इसमें कहा गया था कि यूक्रेन की स्थिति काफी अनिश्चित है।

एडवाइजरी में कहा गया था- कृपया शांत रहें और जहां भी हैं सुरक्षित रहें। जो लोग कीएफ की यात्रा कर रहे हैं और वे भी जो पश्चिमी कीएफ से आ रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जिस शहर में रह रहे हैं, वहां लौट जाएं।

मालूम हो आज सुबह रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध का ऐलान किया। वहीं यूक्रेन की पुलिस का कहना है कि रूस की बमबारी में सात लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया है कि पोदिल्स्क में एक सैनिक ठिकाने पर हुए हमले में छह लोग मारे गए और सात घायल हुए हैं, जबकि 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर RSS नहीं है मोदी सरकार के साथ

यह भी पढ़ें : चंद लाख में खरीदी 300 करोड़ की जमीन, D-कंपनी कनेक्शन पर ऐसे फंसे मलिक!

यह भी पढ़ें :  रूस ने किया जंग का ऐलान और बिखर गया भारतीय शेयर बाजार

पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति की मौत मेरियोपोल में हुई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई की घोषणा की थी, जिसके बाद से रूस ने यूक्रेन के कई सैनिक ठिकानों पर हमला किया है।

वहीं यूक्रेन ने भी इसकी पुष्टि की है और कहा है कि कई जगह मिसाइलों से हमले हुए हैं लेकिन रूस ने इससे इनकार किया है कि उसने नागरिक ठिकानों पर हमले किए हैं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में सदस्य देशों ने संयम बरतने की सलाह दी है। कई देशों का कहना है कि कूटनीतिक माध्यमों से समाधान निकालने की आवश्यकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com