जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी ने 4 साल तक चले अफेयर के बाद जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी कर ली है. कपल की शादी 14 दिसंबर को हुई थी. अब शादी के बाद देवो ने अपने पति और प्यारे दोस्त ‘एंजेल’ के साथ हनीमून पर जाने वाली हैं. अदाकारा ने खुद अपने हनीमुन प्लान के बारे में अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है. हनीमून के बारे में जब से एक इवेंट के दौरान सवाल किया गया तो देवोलीना ने कहा, ‘एंजेल हमारी जिंदगी में है और मुझसे ज्यादा वह शाहनवाज से प्यार करता है.
सीक्रेट वेडिंग को लेकर हैं खबरों में
बता दें कि देवोलीना ने इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर खबरों में हैं. देवो ने बताया था कि वह और उनके पति शादी को बेहद नीजी रखना चाहते थे. रिपोर्ट के अनुसार, देवोलीना ने कहा, “हमने शादी को छिपाए रखने का फैसला किया और इसके बारे में हम बातें रिसेप्शन से पहले करने की योजना बना रखी थी. हम अगले महीने इंडस्ट्री से जुड़ें दोस्तों के लिए पार्टी भी प्लान कर रखा है. हालांकि वैसा हुआ नहीं, क्योंकि मैं खुद की तस्वीरें पोस्ट करने से रोक नहीं सकी. यह इतना खूबसूरत पल था. लेकिन सोनू को अटेंशन पाने में अजीब लगता है और वह हमारी शादी को प्राइवेट रखना चाहता है. इस महीने के आखिर तक मैं व्यस्त हूं.” बता दें कि एंजेल उनका पालतू कुत्ता है,जिसके अक्सर देवो अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग पर देवोलीना
शाहनवाज शेख से शादी करने पर देवोलीना को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अपनी ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा, “ये लोग कौन हैं और उन्हें कौन जानता है? मेरे जीवन और पसंद पर टिप्पणी करने के लिए कौन हो तुम? समस्या यह है कि आप किसी से भी शादी करें, वे आपको ट्रोल करेंगे. यदि आप एक अमीर आदमी से शादी करते हैं, तो आपको सोने की खुदाई करने वाला कहा जाएगा, आप एक अच्छे दिखने वाले लड़के से शादी करते हैं, वे आपको बताएंगे कि यह एक अच्छा जोड़ा नहीं है, आप किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिसका दिल सोने का है लेकिन औसत दिखने वाला है, वे करेंगे कहो, ‘देवो, क्या मैच ढूंढ़ा?
ये भी पढ़ें-पूर्व पाकिस्तानी PM के दो सेक्स ऑडियो लीक, सोशल मीडिया पर मचा भूचाल
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर वे सोशल मीडिया पर एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि वे अपनी मां और बहनों के साथ घर वापस कैसे व्यवहार कर रहे होंगे. ट्रोलिंग उत्पीड़न के बराबर है और शादी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. अगर मेरे पति ने मुझे इन ट्रोल्स को जवाब देने से नहीं रोका होता, तो मैं सोशल मीडिया पर सभी को अपने अंदाज में इसका जवाब देती.”
ये भी पढ़ें-कटेगा इंसान ही, चाकू का रंग चाहे भगवा हो हरा- नेहा सिंह राठौर