जुबिली स्पेशल डेस्क
सुल्तानपुर। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों राजनीति के बड़े चेहरे हैं। हालांकि अखिलेश यादव के हाथों में सपा की कमान है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव दोबारा सीएम बनने के लिए इन दिनों मेहनत कर रहे हैं। दूसरी ओर शिवपाल यादव सपा में होकर भी अपनी पार्टी से दूर है लेकिन हाल के दिनों में सपा के साथ उनके रिश्तें पहले से बेहतर हुए है।
इतना ही नहीं अखिलेश और शिवपाल भी दोनों के बीच चली आ रही रार भी खत्म होती दिख रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बहुत जल्द शिवपाल यादव सपा में कोई बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। उनकी सपा में दोबारा इंट्री को लेकर कयासों का दौर भी जारी है।
यह भी पढ़ें : …आखिर शिवपाल ने भी माना वो सपा के विधायक है
यह भी पढ़ें : अब उइगुर मुसलमानों के साथ चीन नहीं कर सकेगा ज्यादती
उधर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने शुक्र वार को कहा कि मुठ्ठी जब बंद रहती है तभी वो ताकतवर रहती है। शायद ये बात घर के सभी सदस्यों को समझ मे आ गई होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से चाहती हूं परिवार एक हो जाए।
एक बहू की हैसियत से मंतव्य रहा है कि परिवार में एका रहेगा तो परिवार आगे बढ़ेगा और खुशहाल रहेगा। उन्होंने यह बात दिवंगत साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर सिंह के घर शोक सभा के दौरान कही है।
बता दें कि अभी होली के समय मुलायम परिवार एक साथ नजर आया था। दरअसल होली के अवसर पर मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में अखिलेश-शिवपाल एक ही मंच पर मौजूद थे। इस दौरान अखिलेश ने मंच पर पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के पैर छुए। इतना ही नहीं शिवपाल ने भी शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल यादव के पैर छूकर आर्शीवाद लिया था।
यह भी पढ़ें : चीनी सैनिकों के मारे जाने के सवाल पर चीन ने क्या कहा ?
यह भी पढ़ें : भारत-चीन के बीच टकराव से नेपाल की बढ़ी चिंता
इस दौरान पूरा परिवार एक होता नजर आ रहा था। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने 4 सितंबर 2019 को शिवपाल की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की याचिका दायर की थी। जिसे सपा ने बाद में वापस ले लिया था।
कुल मिलाकर मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी शिवपाल यादव की वापसी चाहती है। अब देखना होगा कि आखिर कब शिवपाल सपा में दोबारा शामिल होते हैं।