जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अभी तक बीजेपी के लोगों में समाजवादी पार्टी में जाने की होड़ देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मची भगदड़ देखने को मिल रही है और समाजवादी पार्टी को रोजाना नये-नये सहयोगी मिलते जा रहे हैं।
अब तक 3 मंत्री समेत 15 विधायक पार्टी से नाता तोड़ चुके हैं लेकिन अब बीजेपी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह के घर में लगाई बड़ी सेंध लगाने की तैयारी कर डाली है और जानकारी मिल रही है कि बहु अपर्णा यादव बुधवार सुबह बीजेपी ज्वाइन कर सकती है।
यह भी पढ़ें : लड़ते-लड़ते क्यों अयोध्या को छोड़ गए योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनाव आयोग के साथ बैठक में की यह सिफारिश
जानकारी मिल रही है कि अपर्णा की बीजेपी से बातचीत पूरी हो चुकी है और बुधवार के दिन इसका एलान भी हो सकता है।अपर्णा यादव आज सुबह 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगी।
बताया जा रहा है कि लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में अपर्णा यादव पार्टी की सदस्यता ले सकती है। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रह सकते हैं।
अपर्णा यादव के बारे में
अपर्णा, मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं। अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट चुनावी मैदान में उतरी थी लेकिन बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने करारी शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें : एक ही मुद्दे पर छह थानों में एसडीएम ने दर्ज कराया सपा नेता के खिलाफ मुकदमा
यह भी पढ़ें : नहीं रहा पत्रकारिता का कमाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान
हालांकि उनको करीब 63 हजार वोट मिले थे। बता दें कि समाजवादी पार्टी की छोटी बहू अपर्णा यादव ने कई मौकों पर मोदी और योगी की तारीफ कर चुकी है।
इसके आलावा उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार का चंदा भी दिया था। अब अगर वो बीजेपी में शामिल होती है तो अखिलेश यादव और सपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है।