लखनऊ. पिकैडली पैंथर ने एपी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग के अर्जुन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बिलेनियर को 85 रन से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिकेडली की पूरी टीम 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
टीम से सुंदरम त्रिपाठी ने 25, सौरव गुप्ता ने 20 व जैन अली ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया. बिलेनियर से शशांक ने 4 व कुलदीप और रितिक ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलेनियर की पूरी टीम 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
बिलिनियर की तरफ से शशांक और कार्तिकेय कौशल ने 10-10 रनो का योगदान दिया. पिकैडली की तरफ से जैन अली ने चार, सैयद सूसुफियान ने तीन व विकास सरोज ने दो विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच जैन अली बने. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पिकैडली पैंथर व मरीनर्स क्लब के बीच खेला जाएगा.