लखनऊ: बिलिनियर ने अर्जुना क्रिकेट एकेडमी लखनऊ के मैदान पर आयोजित एपी स्पोर्ट्स क्रिकेट लीग में एफ आईकॉलेज को 8 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एफ आईकॉलेज की पूरी टीम 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
विकास ने 29 तथा अनमोल सोनी ने 23 रनों का योगदान दिया. बिलिनियर से सचिन ने तीन व कुलदीप कौशल ने 3 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलेनियर की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. बिलिनियर से कप्तान कार्तिकेय कौशल ने नाबाद 70 रन, अक्षय आनंद ने 30 और आरव ने 31 रन बनाये.
एफ आई कॉलेज से अभिनव व विकास ने एक-एक विकेट लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच कार्तिकेय कौशल रहे.दूसरा मैच पिकेडली पैंथर ने आरआर ऑनलाइन को 97 रन से हराया. पिकेडली पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए.
आरआर ऑनलाइन से अभय मौर्य ने 52, सुंदरम त्रिपाठी ने 82 व साबिर रजा ने 26 रन का योगदान दिया. आरआर ऑनलाइन फ से आकाश ने तीन व मोहम्मद फरीद ने 2 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑनलाइन ग्रुप की पूरी टीम 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम से मोहम्मद फरीद ने 37 व अंशुमान सिंह ने 21 रन का योगदान दिया. पिकेडली पैंथर से जैन अली ने 6, विकास सरोज और सैयद सूफियान ने दो-दो विकेट लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच जैन अली रहे.