जुबिली स्पेशल डेस्क
बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर अनवरुल हक ककर पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पाकिस्तान के मीडिया की माने तो विपक्ष और सरकार के बीच केयर टेकर प्रधानमंत्री को लेकर लंबी बातचीत हुई तब जाकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर अनवरुल हक ककर पाकिस्तान का केयर टेकर प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है।
इसके साथ ही पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने केयर टेकर पीएम के लिए ककर के नाम की सिफारिश पर मंजूरी दे दी है।अनवरुल हक काकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता हैं। वे 2018 में 6 साल के लिए सीनेट में चुन कर आए थे।