न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग एक ऐसा मुद्दा बन गया है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों का समीकरण बिगड़ गया है। नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शन को सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग के नाम ध्रुवीकरण की राजनीति चरम पर है।
इस बीच नेताओं की जुबान लगातार आग उगल रही है। सोमवार को एक रैली के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गद्दार बताते हुए मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाए।
Here is @ianuragthakur saying ,”Desh ke gaddaron ko, goli maaro saalon ko”…#BattleForDelhi pic.twitter.com/vyERBpPCZu
— Payal Mehta/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) January 27, 2020
अनुराग ठाकुर ने रिठाला विधानसभा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कथित रूप से नारा लगाया कि- ‘देश के गद्दारों को.. तो रैली में शामिल लोगों ने बोला कि ‘गोली मारो …. को।’ अनुराग ठाकुर रिठाला विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में शामिल हुए थे।
हालांकि, दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से रैली में अनुराग ठाकुर के विवादित नारे लगवाने की रिपोर्ट मांगी है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में आठ फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
इससे पहले चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख को दिल्ली के शाहीन बाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष को डर है कि वे उनके वोट बैंक को बिगाड़ देंगे। उन्होंने सवाल किया कि क्या आप उनके वोट बैंक हैं? उनका वोट बैंक कहां है? इस पर भीड़ ने जवाब दिया, ‘शाहीनबाग।’
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक सभा में ऐलान किया है कि अगर 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो वह एक घंटे में शाहीन बाग को खाली करा देंगे। शाहीन बाग के मसले पर बीजेपी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बता रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने कहा, ‘ये बात नोट करके रख लेना,ये चुनाव छोटा-मोटा चुनाव नहीं है बल्कि ये देश में स्थिरता और एकता का चुनाव है। 11 तारीख को अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग में एक भी आदमी दिखाई दिया तो मैं भी यही हूं और आप भी यही हैं।