न्यूज़ डेस्क
अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में छाए रहने वाले फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार सुर्ख़ियों में है। पिछले दिनों उन्होंने कश्मीर मुद्दे को लेकर निगेटिव ट्वीट किया था। इसके बाद से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे थे। अपने पैरेंट्स को आने वाले अनजान फोन कॉल्स और बेटी को मिल रही धमकियों को वजह बताते हुए उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। इसके अलावा अनुराग कश्यप ने दो ट्वीट भी किए।
जानकारी के अनुसार अनुराग ने अपने पहला ट्वीट शनिवार यानि 10 अगस्त की रात को किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘जब आपके माता पिता को कॉल पर और बेटी को ऑनलाइन धमकी मिल रही हो तो उस पर कोई बात नहीं करना चाहता। कोई वजह भी नहीं है बात करने की। ठग शासन करेंगे और ठगी जीने का नया तरीका होगा। ऐसे नए इंडिया के लिए आप सभी को बधाई’।
वहीं, उन्होंने अपने दुसरे और अंतिम ट्वीट में लिखा कि ये मेरा आखिरी ट्वीट है क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं। आप सभी को खुशियां मुबारक। उन्होंने लिखा कि अगर मैं बिना किसी डर के अपनी बात नहीं बोल सकता तो इससे बेहतर है कि मैं कुछ बोलूं ही न। गुड बाय’। उनके इस ट्वीट के बाद से चर्चाएं तेज हो गई हैं। ट्विटर पर कई लोग उनके समर्थन में आए हैं तो वहीं कुछ लोग उनके विरोध में भी बोलते नजर आ रहे हैं।