Saturday - 2 November 2024 - 2:54 PM

योगी को मिला इस महिला गायिका का समर्थन, बोली जल्‍द मिलेगी खुशखबरी

न्‍यूज डेस्‍क

प्रख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल बुधवार शाम राम नगरी अयोध्या पहुंचीं और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अनुराधा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण की बेसब्री से प्रतीक्षा है। अयोध्या दर्शन पूजन और संतों से आशीर्वाद लेने आई हूं। हमें जल्द से जल्द खुशखबरी मिले यही प्रार्थना करने अयोध्या पहुंची हूं।

अनुराधा पौडवाल ने कहा कि वह कलाकार बाद में हैं, पहले भगवान राम की भक्त हैं क्योंकि वह हमारे इष्ट हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बहुत जल्द राम मंदिर बनना तय है।

राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि जो जायज चीज है, उसे होना ही चाहिए और यह होगा ही। बस बेसब्री से इंतजार है कि शीघ्र से शीघ्र हो जाए। भगवान राम देश के आइकन हैं, हिंदुस्तान के आइडल हैं। अयोध्या श्रद्धा की धरती है।

उन्‍होंने कहा कि जब रामायण सीरियल शुरू हुआ था तो उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती थी। यह राम के प्रति निष्ठा का ही परिचायक है। अयोध्या भगवान राम की जन्मस्थली है, इसलिए उसका महत्व बढ़ जाता है।

भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सुंदरीकरण का जो प्रयास शुरू किया है वह सराहनीय है। जो दीपोत्सव की परंपरा शुरू हुई है वह अयोध्या के धार्मिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

बताते चले कि इससे पहले शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि भगवान राम की शक्ति से आने वाले समय में हम लोगों को बहुत अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

सीएम योगी ने कहा था कि प्रभु श्री राम मर्यादा के आदर्श हैं, जीवन में जब भी कोई कष्ट आता है तो हमें भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंग से प्रेरणा मिलती है। साथ ही सीएम ने कहा कि राम प्रत्येक व्यक्ति के घर-घर और सांस-सांस में बसे हैं।

इससे पहले अनुराधा पौडवाल गोरखपुर पहुंची और कथावाचक मोरारी बापू से मुलाकात की। साथ ही नई धुन में पिरोए गीत रघुपति राघव राजा राम को पहली बार मोरारी बापू को सुनाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com